धर्म परिवर्तन का दबाव बनाते युवती का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस पर मामूली धाराओं में चालान करने का आरोप

Share

मझोला क्षेत्र में रहने वाली युवती ने अपने गांव के दो युवकों पर घर में घुसकर छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की थी। इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपितों का धारा 126, 135 में चालान कर दिया था। शुक्रवार को युवती ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो वायरल किया। युवती ने आरोप लगाया कि आए दिन रास्ते में रोककर उसके ऊपर मनचले अश्लील टिप्पणियां कर रहे हैं। उसके साथ छेड़छाड़ की घटनाएं हुई हैं। दबंगों की हरकतों के चलते उसका घर से निकलना दूभर हो गया है। वह लगातार डर के माहौल में रह रही है। इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक और डराने-धमकाने वाले मैसेज भेजकर आरोपित उसको चुप कराने की कोशिश कर रहे हैं। युवती ने वायरल वीडियो में आरोप लगाया कि आरोपित उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहे हैं।

पूर्व में उसने आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने गंभीर धाराओं की जगह हल्की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों का चालान कर दिया। इस मामले में पुलिस का कहना कि आरोपितों की बहन के साथ दुष्कर्म करने के मामले में पीड़ित युवती के भाई के खिलाफ जून माह में कार्रवाई हुई थी। इस समय वह जेल में बंद है।

पुलिस अधीक्षक नगरी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि वीडियो वायरल करने वाली युवती के भाई के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। युवती के आरोपों की जांच कराई जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।