प्रभारी मंत्री ने कहा कि धरती मां, गौ माता व स्वयं की मां की सेवा करना सर्वोत्तम कार्य है। श्री गलता तीर्थ में आधुनिक गौशाला के निर्माण से श्रद्धालुओं को गौ माता की सेवा करने का पुण्य मिलेगा। उन्होने कहा कि उच्च न्यायालय के निर्णय द्वारा जबसे जिला कलेक्टर जयपुर को श्री गलता तीर्थ का प्रशासक नियुक्त किया है तबसे तीर्थ स्थल अपने पौराणिक वैभव को प्राप्त करने के लिए निरंतर अग्रसर हो रहा है। जिला प्रशासन इसे निरन्तर बेहतर बनाकर देशी-विदेशी सैलानियों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनाया जा रहा है।
जिला कलेक्टर व श्री गलता तीर्थ प्रशासक डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार व राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप श्री गलता तीर्थ को स्वच्छ हरा-भरा व आकर्षक बनाने के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे है। जिसमें पुरानी जीर्ण-शीर्ण गौशाला के स्थान पर आधुनिक स्वच्छ व बेहतर गौशाला का निर्माण इस दिशा में किया गया महत्वपूर्ण कार्य है।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर चतुर्थ आशीष कुमार ने बताया कि श्री गलता तीर्थ की जीर्ण-शीर्ण गौशाला के स्थान पर आधुनिक व सुविधाजनक गौशाला का निर्माण फिनोवा कैपिटल के 25 लाख के सीएसआर फंड से 4500 स्क्वायर फीट क्षेत्र में चार महिने में किया गया है। यहां पर 80 से 100 गाएं रखने की क्षमता है। यह गौशाला गौ माताओं के लिए न सिर्फ सुरक्षित आश्रय स्थल है बल्कि यहां चारे व देखभाल की भी उत्तम व्यवस्था है। यह गौशाला गौवंश प्रेमियों के लिए गौ सेवा करने का भी उत्तम स्थान भी है।
इस दौरान नागरिकता अधिनियम, 1955 की धारा 5 (1)(ग) के उपबंधों के अंतर्गत उमर कोट पाकिस्तान से आए प्रकाश अमर चन्द पुत्र हाकिम चन्द को भारत की नागरिकता का प्रमाण पत्र प्रभारी मंत्री द्वारा प्रदान किया गया।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सौजन्य से विशेष योग्यजनों को 5 श्रवण यंत्र, 2 स्मार्ट फोन, 4 व्हील चेयर और 2 बैसाखी भी प्रदान की।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम विनीता सिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयपुर (दक्षिण) युगान्तर शर्मा, देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त प्रथम रतन लाल योगी, नगर निगम जयपुर के अतिरिक्त आयुक्त प्रवीण गुगरवाल, विशिष्ट अतिथि फिनोवा कैपिटल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहित साहनी सहित अन्य विभागीय अधिकारी व गौ सेवक उपस्थित थे।