25 हजार का इनामी आरिफ पंजाब से गिरफ्तार

Share

रानीपुर कोतवाली प्रभारी शांति कुमार ने बताया कि वर्ष 2024 में एक शिकायतकर्ता ने अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध उनकी नाबालिग पुत्री उम्र 14 वर्ष के साथ बहला फुसलाकर दुष्कर्म करने के संबंध में पोक्सो एक्ट में मुकदमा पंजीकृत करवाया था। जिस दौरान विवेचना आरोपी आरिफ का नाम प्रकाश में आया। आरोपित घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए रानीपुर पुलिस ने कई बार दबिशें दी। पुलिस काे सफलता न मिलने पर आरोपित के विरूद्ध कुर्की की कार्यवाही करते हुए 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया।

आराेपित की तलाश के लिए एसटीएफ, देहरादून पुलिस टीम सुरागरसी पतारसी करते हुए रानीपुर पुलिस के सहयोग से आज आरिफ पुत्र कल्लू निवासी रुरा बटोली (बटवाली) थाना रुरा जिला कानपुर उत्तर प्रदेश को मोहाली पंजाब से गिरफ्तार किया गया। आरोपित को कल न्यायालय में पेश किया जाएगा।