इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य युवाओं को उनकी सांस्कृतिक, साहित्यिक, कलात्मक एवं वैज्ञानिक प्रतिभा प्रदर्शन के लिए एक मंच प्रदान करना तथा राष्ट्रीय एकता, शांति और विकास को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम की शुरुआत 28 नवंबर से हुई थी, जिसमें पॉलिटेकनिक कॉलेज कटिहार, आई.टी.आई. कटिहार, नवोदय विद्यालय कटिहार सहित विभिन्न सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपने उत्कृष्ट वैज्ञानिक मॉडल प्रदर्शित किए।
सोमवार के समापन समारोह में सभी सातों विधाओं (विज्ञान प्रदर्शनी, चित्रकला, कहानी लेखन, कविता लेखन, वक्तृत्व, लोकगीत एवं लोकनृत्य) के विजेता प्रतिभागियों को जिला पदाधिकारी के द्वारा पुरस्कृत किया गया। इन सभी चयनित विजेताओं को अब राज्यस्तरीय युवा उत्सव-2025-26 में कटिहार जिले का प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजा जाएगा।