सीएसए के फ्रेशर्स पार्टी में कुलपति ने छात्रों को दी अनुशासन की हिदायत

Share

सीएसए मीडिया प्रभारी डॉ. खलील खान ने बताया कि कार्यक्रम में प्रथम वर्ष के 325 एवं द्वितीय वर्ष के 295 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि मुख्य अतिथि के विजेंद्र पांडियन ने छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय के बारे में बताते हुए अनुशासन में रहकर पढ़ाई करने के निर्देश दिए।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि यह कार्यक्रम अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉक्टर मुनीष कुमार के निर्देशन में आयोजित किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता कृषि, अधिष्ठाता वानिकी एवं उद्यानकी के साथ-साथ छात्रावास अधीक्षकों ने प्रतिभाग किया।

इस मौके पर छात्र-छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। आशीष राठौर मिस्टर फ्रेशर्स व मीनाक्षी रंजन मिस फ्रेशर्स चुनी गई।