पटरी पर पत्थर रख मालगाड़ी को डिरेल करने की कोशिश, खजुराहो एक्सप्रेस पर भी पथराव

Share

उत्तर मध्य रेलवे की जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि मालगाड़ी के लोको पायलट ने खेड़ली-नदबई मार्ग के फाटक संख्या 97/1 पर मालगाड़ी के ट्रैक पर सीमेंट के फेसिंग ब्लॉक रखने की शिकायत दी। मालगाड़ी के नीचे सीमेंट के ब्लॉक फंस गए। इससे मालगाड़ी का इंजन भी क्षतिग्रस्त हुआ। मालगाड़ी की स्पीड कम थी और लोको पायलट को सीमेंट के ब्लॉक दिख गए। इससे मालगाड़ी डिरेल होने से बची। सूचना के बाद पुलिस व आरपीएफ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पटरी से सीमेंटेड फेसिंग के टुकड़े हटाए और करीब बीस मिनट बाद मालगाड़ी को रवाना किया। घटना की सूचना पर आरपीएफ के सहायक कमांडेंट मथुरा रात में ही मौके पर पहुंचे। आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट आगरा भी आए और घटना की जानकारी ली। पीआरओ श्रीवास्तव ने बताया कि इस संबंध में रेलवे की प्राथमिक जांच में अज्ञात के खिलाफ सिविल पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई की जा रही है।