जयपुर, 3 दिसंबर । जयपुर ग्रामीाण जिले के मौखमपुरा थाना इलाके में गत 28 नवम्बर को खेत पर मुलाकात करते हुए प्रेमी युगल को जेठ और ससुर ने पेट्रोल छिड़कर कर आग के हवाले कर दिया था । जिसमें प्रेमी कैलाश ने सोमवार को उपचार दौरान सवाई मानसिंह अस्पताल में दम तोड़ दिया था। वहीं बुधवार सुबह प्रेमिका सोनी की भी उपचार दौरान मौत हो गई।
गौरतलब है कि 28 नवम्बर देर रात 2 बजे बाड़ोलाव गांव के रहने वाले कैलाश गुर्जर (25) और सोनी गुर्जर (30) अपने खेत के मचान पर साथ थे। सोनी के चाचा ससुर बिरदी चंद और जेठ गणेश गुर्जर ने दोनों को देख लिया। दोनों ने गुस्से में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। स्थानीय लोगों ने गंभीर अवस्था में दोनो को बगरू के सीएचसी अस्पताल में भिजवाया । जहां से उसकी नाजुक हालत को देखते चिकित्सकों ने उन्हे सवाई मानसिंह अस्पताल के लिए रैफर कर दिया था। सोमवार सुबह सन्नत फीसदी झूलसे प्रेमी कैलाश गुर्जर ने उपचार दौरान दम तोड़ दिया। वहीं 90 फीसदी झुलसी सोनी गुर्जरा ने भी बुधवार सुबह करीब तीन बजे दम तोड़ दिया। पुलिस ने महिला रिश्तेदार में बिरदी चंद और गणेश को हिरासत में ले लिया था। पुलिस ने पहले तो इसे मामले में जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज किया था। लेकिन दोनो की मौत के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि इस हत्याकांड के पीछे कई और भी लोग शामिल है। जिनके बारे में पूछताछ की जा रहीं है।
थाना अधिकारी सुरेश कुमार गुर्जर ने बताया पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि कैलाश शादीशुदा था। उसके दो बच्चे हैं और उसने बड़े भाई की एक बच्ची को गोद ले रखा है। सोनी देवी के पति गिरधारी की 2017 में खेजड़ी का पेड़ काटते समय उसके नीचे दबने से मौत हो चुकी है। पति की जमीन, मकान और जायदाद को लेकर भी परिवार में विवाद चल रहा है। उसकी 8 साल की बेटी और 6 साल का बेटा है। कैलाश पत्थर चिनाई का काम करता था। सोनी देवी घर संभालती थी। साथ ही खेती-बाड़ी करती थी। दोनों प्रेमी-प्रेमिका एक ही गांव के रहने वाले थे। आपसी रंजिश के चलते महिला के जेठ और चाचा ससुर ने दोनों को आग लगा दी थी। एसपी राशि डोगरा ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर घटना को अंजाम दिया गया था।