डेहरी आन सोन 26 दिसंबर सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में नाटक बेहतर माध्यम है ।नाटक समाज का दर्पण है । यह बातें रालोमो व राज्यसभा सदस्य प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने डेहरी आन सोन के ई ललन सिंह स्पोर्टिंग क्लब परिसर में अभिनव कला संगम द्वारा आयोजित 34 वे अखिल भारतीय लघु नाट्य व सांस्कृतिक प्रतियोगिता का उद्घाटन करते शुक्रवार काे कही।
उन्होंने कहा कि 64 कलाओं में नाट्य कला भी एक कला है ।उस समय के जो रचनाकार कालिदास भारती आदि उस समय के समाज में व्याप्त कुरीतियों पर नाटकों के माध्यम से बताते रहे। उन्होंने कहा कि नाटक किसी भी भाषा में हो लेकिन संदेश सकारात्मक ही होता है ।उन्होंने उम्मीद जताई यह नाटक व्याप्त कुरीतियों को दूर करने में कारगर संदेश देगी थे ।
उन्होंने अभिनव कला संगम के प्रयासों की सराहना की और कहा कि सामाजिक सहायता आयोजित होने वाले कार्यक्रम की निरंतरता जारी रहे।भिखारी ठाकुर भी लोकप्रिय रहे हैँl सभी को इस कला को प्रोत्साहित करेl उन्होंने विभिन्न राज्यों से आये कलाकारों को स्वागत कियाlउन्होने दो संगठनों द्वारा किये जा रहे प्रतियोगिता पर दुख जताया lउम्मीद जताई अगले साल शहर में दोनों पूर्व कि तरह मिल कर पुनः प्रतियोगिता आयोजित करेंगे l
विधायक राजीव रंजन उर्फ़ सोनू सिंह ने कहा कि हमारे शहर में ऐसा आयोजन सभी के लिए प्रेरणादायक है ।उन्होंने विभिन्न राज्यों से आये कलाकारों का स्वागत कियाl उन्होने अगले वर्ष दोनों संगठनों कि एकता पर बल दियाl
उम्मीद जताई स्वच्छता और दहेज प्रथा का संदेश देने में यह नाट्य प्रतियोगिता कारगर साबित होगा।
नाटक उद्घाटन अतिथिओ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वालित कर कियाl
अभिनव कला संगम के निदेशक संजय सिंह वाला ने आगत आतिथियो का स्वागत करते कहा कि सामाजिक व सांस्कृतिक सरंचना के निर्माण में सतत प्रयत्न शील रहते 34 वर्ष की लंबी यात्रा तय कर पहुच चुकी है । उन्होंने कहा की इस सांस्कृतिक महाकुंभ का आयोजन समाज में पनप रहे नकारात्मक सोच को दूर करने में सफल होंगी l
अध्यक्ष संतोष सिंह व सचिव नंदन गुप्ता ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 17 राज्यों की 32 टीमें भाग लेगी । 26 दिसंबर से 30दिसंबर तक प्रतिदिन शाम को लघु नाटक प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा । दिन में चित्रकला ,गायन ,नृत्य आयोजित होंगे l उन्होंने बताया कि नाट्य प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विभिन्न राज्यों के कलाकारों का आगमन शुरू हो गया है। मणिपुर वह दिल्ली समेत अन्य राज्यों की कई नाट्य संस्थाएं यहां पहुंच चुकी है।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश , पंजाब, राजस्थान ,बिहार, मणिपुर, महाराष्ट्र,झारखंड ,दिल्ली ,उड़ीसा ,असम , पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों की टीमें भाग लेंगी होगी।
मौके पर डा निर्मल कुशवाहा,डा उदय सिन्हा, डा नवीन नटराज, मनोज अज्ञानी, उमा शंकर पाण्डेय,कपिल कुशवाहा,ए आर वर्मा समेत भारी संख्या में दर्शक मौजूद थेl