हिस
Low
HREG HRAJ 446
52 cows rescued
सड़कों पर घूम रहे एवं अवैध पशु डेयरियों से 52 गौवंश रेस्क्यू
जयपुर, 11 दिसंबर । नगर निगम जयपुर की पशु प्रबंधन शाखा ने गुरूवार को घाटगेट, बडी चौपड, आमेर फोर्ट, दिल्ली बाईपास रोड, रामगढ मोड क्षेत्र में निराश्रित गौवंश को लेकर व्यापक स्तर पर अभियान चलाया। अभियान के दौरान सड़कों, गलियों और आवासीय इलाकों में घूम रहे 52 निराश्रित गौवंश को रेस्क्यू कर सुरक्षित रूप से हिंगोनिया गौ-पुनर्वास केंद्र भेजा गया। टीम ने मौके पर मौजूद पशुओं की स्थिति की जांच की।