वरिष्ठ आनंद मार्गी रामप्रताप सिंह का निधन

Share

पूर्वी सिंहभूम, 27 दिसंबर । जिले के गदरा में आनंद मार्ग आश्रम के निर्माण के लिए भूमि दान देने वाले वरिष्ठ आनंद मार्गी रामप्रताप सिंह (88) का शनिवार को निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। शनिवार को अचानक हृदय गति रुक जाने के कारण उन्हें टेल्को अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके निधन से आनंद मार्ग से जुड़े अनुयायियों और स्थानीय लोगों में शोक की लहर है।

रामप्रताप सिंह गदरा में अपने परिवार के साथ रहते थे। वे आनंद मार्ग के आध्यात्मिक दर्शन से अत्यंत प्रभावित थे और उन्होंने आचार्य चंद्रदेव जी से आनंद मार्ग की आध्यात्मिक साधना पद्धति की दीक्षा ली थी। वे आनंद मार्ग की स्थापना के शुरुआती दौर से ही इससे जुड़े हुए थे और जीवन भर इसके सिद्धांतों और सेवा कार्यों के लिए समर्पित रहे।

गदरा में आनंद मार्ग की जागृति और विस्तार के लिए उन्होंने अपनी भूमि दान में दी थी। उनके इसी त्याग और योगदान के कारण गदरा में आनंद मार्ग का आश्रम स्थापित है, जहां नियमित रूप से आध्यात्मिक साधना के साथ-साथ विभिन्न सेवा मूलक गतिविधियां संचालित की जाती हैं।

दिवंगत रामप्रताप सिंह का अंतिम संस्कार आनंद मार्ग पद्धति से सोमवार को स्वर्णरेखा बर्निंग घाट पर किया जाएगा।