बहादराबाद पुलिस ने 24 घंटे में नाबालिक अपहृता को बरामद किया

Share

हरिद्वार, 29 दिसंबर । जनपद के बहादराबाद पुलिस ने मुज्जफरनगर, उत्तर प्रदेश निवासी नाबालिक लड़की के अपहरण के आरोपित अमन (21) को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर अपहृता को अंबाला कैंट, हरियाणा से सकुशल बरामद कर लिया।

27 दिसंबर को अपहृता के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर बेटी के अपहरण की शिकायत की थी। पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस और मुखबिर की मदद से कार्रवाई की।

अपहृता की तलाश में जुटी पुलिस ने मुखबिर व मोबाइल सर्विलांस की सहायता से अपहृता किशोरी को 24 घंटे के भीतर अंबाला कैंट हरियाणा से सकुशल बरामद करते हुए अपहरणकर्ता अमन उम्र 21 वर्ष पुत्र अनीश निवासी ग्राम खुड्डा थाना छपार जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दर्ज मुकदमें में पोक्सो अधिनियम की बढोत्तरी की। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।