बलरामपुर : फर्जी ई-चालान स्कैम से सतर्क रहें, केवल आधिकारिक वेबसाइट पर करें जांच

Share

बलरामपुर, 29 दिसंबर ।छत्तीसगढ़ में फर्जी ई-चालान के जरिए साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। ठग परिवहन विभाग की वेबसाइट का क्लोन पेज बनाकर लोगों को ट्रैफिक नियम उल्लंघन का डर दिखाने वाले संदेश भेज रहे हैं और लिंक के माध्यम से उनकी निजी जानकारी व बैंक खातों से पैसे उड़ा रहे हैं।

परिवहन विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध मैसेज लिंक, डॉट एपीके फाइल या व्यक्तिगत मोबाइल नंबर से भेजे गए लिंक पर क्लिक न करें। वास्तविक ई-चालान की जानकारी केवल आधिकारिक वेबसाइट echallan.parivahan.gov.in पर जाकर ही प्राप्त करें।

विभाग के अनुसार, ई-चालान की स्थिति जानने के लिए वेबसाइट पर “पे ऑनलाइन” विकल्प चुनकर चालान नंबर और कैप्चा दर्ज करना होगा, इसके बाद ओटीपी के माध्यम से पूरा विवरण देखा जा सकता है। पुलिस और परिवहन प्रवर्तन अमला द्वारा किया गया ई-चालान केवल इसी आधिकारिक पोर्टल से पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है।

नागरिकों से अपील की गई है कि किसी अज्ञात व्यक्ति को ऑनलाइन भुगतान न करें और किसी भी संदिग्ध कॉल, संदेश या ऐप की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाने में दर्ज कराएं।