कबाड़खाने में भीषण आग, 10 दमकलों ने मशक्कत के बाद पाया काबू

Share

हिस

Low

HREG HRAJ 30

jodhpur-Scrap-fire

कबाड़खाने में भीषण आग, 10 दमकलों ने मशक्कत के बाद पाया काबू

जोधपुर, 25 दिसंबर । जोधपुर शहर के कायलाना रोड क्षेत्र में गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब बहुचर्चित बबलू कबाड़ी के नाम से संचालित एक कबाड़खाने में अचानक भीषण आग लग गई। यह कबाड़खाना पिछले कई वर्षों से संचालित है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कबाड़खाने में बड़ी मात्रा में पुरानी गाड़ियां, लोहे का स्क्रैप, वाहन पार्ट्स और अन्य ज्वलनशील सामग्री रखी हुई थी। आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और आसमान में काले धुएं का घना गुबार उठने लगा, जो दूर-दूर तक दिखाई दिया।

आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के लोगों को तेज धमाकों की आवाजें भी सुनाई दीं। आशंका जताई जा रही है कि कबाड़ में रखे पुराने वाहनों के टैंक, बैटरियां और अन्य केमिकल पदार्थों के कारण ये धमाके हुए।

घटना की सूचना मिलते ही नगर निगम एवं अग्निशमन विभाग की 8 से 10 दमकलें मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काफी हद तक काबू पाया। हालांकि इस दौरान कबाड़खाने में रखा अधिकांश सामान जलकर खाक हो गया।

सुरक्षा के मद्देनजर आसपास की फैक्ट्रियों और दुकानों को भी अलर्ट किया गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।