एक्सएलआरआइ से 57 कामगारों ने ली ट्रेनिंग

Share

पूर्वी सिंहभूम, 26 दिसंबर । एक्सएलआरआइ के फादर मैकग्राथ स्किल डेवलपमेंट सेंटर (एफएम-एसडीसी) ने अपनी स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के पांचवें बैच का सर्टिफिकेशन समारोह कैंपस का आयोजित शुक्रवार को किया। इस बैच के 57 छात्रों को प्रमाणपत्र वितरित किया गया। इसमें दो राज्यों के ग्रामीण और वंचित समुदायों के युवा हैं।

इस बैच में कंप्यूटर स्किल्स और डेटा एंट्री कोर्स के 43, गारमेंट और फैशन डिजाइनिंग के छह और प्लंबिंग एवं इलेक्ट्रिकल वायरिंग इंटर्नशिप के आठ छात्र शामिल थे। उन सभी छात्रों को व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। अपने-अपने क्षेत्र में कार्य करने में महारथ हासिल करने के बाद सभी को सर्टिफिकेट दिया गया।

इससे पहले भी इस प्रोग्राम से ट्रेनिंग लेकर कई छात्र स्कूलों, निजी कंपनियों, सरकारी कार्यालयों में नौकरी कर रहे हैं, जबकि कुछ ने उद्यमिता का रास्ता अपनाया है।