युवा बचाओ भविष्य बचाओ अभियान के तहत दिया नशा मुक्ति का संदेश

Share

मंडी साक्षरता एवं जन विकास समिति के महासचिव भीम सिंह, कला जत्था प्रभारी गजेन्द्र शर्मा एवं नवीन शर्मा तथा कलाकार मान ठाकुर, रित्विक ठाकुर, महेश्वर ठाकुर, मनी राम, आशा राम, शिव राम, चेत राम, अनुराग, हीना, दीया व भीषमा तथा स्कूल के स्टाफ के साथ छात्र छात्राओं सहित कुल 300 प्रतिभागियों की उपस्थिति रही । कला जत्था के कार्यक्रम को आगामी गति देने के लिए वहां पर उपस्थित सभी लोगों ने लगभग 6000 से उपर की सहयोग राशि दान दी और हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति की संपूर्ण टीम के द्वारा समस्त उपस्थित प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया ।