अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत, परिवार में मातम

Share

मृतक नगर पंचायत बहेड़ी निवासी साजन कुमार महतो (उम्र 27 वर्ष), पिता महेश महतो व माता ममता देवी, अपने रिश्तेदार को समस्तीपुर जिला के वारिसनगर छोड़कर बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान पुल के पास एक अज्ञात चारपहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे साजन कुमार महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

राहगीरों व स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना मृतक के परिजनों और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मृतक के माता-पिता, पत्नी अनुपम देवी, चार वर्षीय पुत्र ऋतिक कुमार, दो वर्षीय पुत्र ऋषि कुमार सहित परिवार के अन्य सदस्य घटना स्थल पर पहुंचकर रो-रोकर बेहाल हो गए। मृतक छह भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर थे।

घटना की जानकारी होने पर थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता ने पुलिस बल को मौके पर भेजा। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया।

इधर सामाजिक कार्यकर्ता अमित भगत, वीरेन्द्र पासवान, एवं पूर्व मुखिया शत्रुध्न महतो ने जिलाधिकारी से मृतक के आश्रितों को सरकारी सहायता प्रदान करने की मांग की है।