घटना के संबंध में शुक्रवार को सीटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक युवक अवैध हथियार लेकर परिसर में घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में बिष्टुपुर थाना प्रभारी ने छापामारी दल का गठन कर कार्रवाई की।
छापेमारी के दौरान संदिग्ध अवस्था में एक युवक आदित्य झा उर्फ सन्नी (24) को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उसकी कमर में छिपा एक देसी पिस्टल तथा उसके पास रखे पैकेट से तीन जिंदा गोलियां बरामद की गईं। इसके अलावा उसके पास से एक वीवो कंपनी का एंड्रॉयड मोबाइल भी जब्त किया गया।
अवैध हथियार रखने के आरोप में उसके खिलाफ बिष्टुपुर थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया गया है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपित पर पूर्व में भी बिष्टुपुर और आरआईटी थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। अभियुक्त का नाम पुलिस की निगरानी सूची में पहले से दर्ज बताया जा रहा है।
इस कार्रवाई में बिष्टुपुर थाना प्रभारी पुनि आलोक कुमार दुबे के साथ पुअनि आकाश कुमार पाण्डेय, निरज कुमार, रामप्रवेश राय, सअनि गोपाल पांडेय, आरक्षी भीम कुमार और योगेश सिन्कू की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह किस उद्देश्य से हथियार लेकर घूम रहा था और इसके पीछे कौन-सी आपराधिक योजना थी।