मानसिक तनाव के चलते महिला ने की आत्महत्या

Share

थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि श्रीमती आशा पत्नी हरीकिशोर सिंह उम्र 31 वर्ष निठारी गांव में विजेंद्र अवाना के मकान में किराए पर रहती थी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात को आशा ने अपने घर पर पंखे के कुंडे से चुन्नी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली । उन्होंने बताया कि मृतका के भाई ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि महिला की 13 वर्ष पूर्व शादी हुई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस मृतका के परिवार के लोगों से पूछताछ कर आत्महत्या के कारण का पता लग रही है। उन्होंने बताया कि अगर मृतका के परिजन इस मामले में कोई शिकायत करेंगे तो पुलिस मामले की जांच करेगी।