सोनीपत: वोकल फार लोकल है देश की मजबूती का आधार: अरविंद शर्मा

Share

ने देव नगर में बूथ नंबर 161 पर सुनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात।

सोनीपत, 30 नवंबर । सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत और पर्यटन मंत्री डॉ.

अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को समृद्ध और विकसित श्रेणी

में ले जाने के लिए स्वदेशी अभियान को नई दिशा दी है। प्रधानमंत्री के वोकल फार लोकल

और मेक इन इंडिया अभियानों से देश की आर्थिक मजबूती बढ़ रही है, इसलिए प्रत्येक नागरिक

को स्थानीय उत्पादों को अपनाना चाहिए।

रविवार को सेक्टर-7 स्थित अपने आवास पर मन की बात के 128वें

संस्करण को सुनने के बाद मंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम केवल संवाद का माध्यम नहीं,

बल्कि पूरे देश में उत्कृष्ट कार्य कर रहे लोगों की प्रेरक कहानियों को जन-जन तक पहुंचाने

का साधन बन गया है। उन्होंने कहा कि यदि हम स्वदेशी को जीवनचर्या में शामिल करें तो

स्थानीय व्यापारी और आम नागरिक दोनों सशक्त होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि देश कृषि,

सुरक्षा और खेल जैसे क्षेत्रों में तेजी से प्रगति कर रहा है, जिसका उल्लेख प्रधानमंत्री

पहले भी कर चुके हैं।

सोनीपत में विधायक निखिल मदान ने भी कार्यकर्ताओं और नागरिकों

के साथ मन की बात कार्यक्रम सुना। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारतीय

सनातन परम्पराओं और संस्कृति को वैश्विक स्तर पर पहचान दिला रहे हैं। विधायक ने देव

नगर स्थित बूथ नंबर 161 पर कार्यक्रम सुनते हुए बताया कि प्रधानमंत्री ने इस संस्करण

में वोकल फार लोकल की आवश्यकता पर विशेष रूप से जोर दिया।

कार्यक्रम के बाद विधायक निखिल मदान ने कार्यकर्ताओं से आह्वान

किया कि वे प्रधानमंत्री के संदेशों को लोगों तक पहुंचाएं और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय

भूमिका निभाएं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने महिला कबड्डी और महिला क्रिकेट टीम

को विश्व कप प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएँ भी दीं। इस अवसर पर निगम पार्षद सुरेंद्र

मदान, वीएचपी अध्यक्ष पवन गर्ग, नरेश वर्मा, मनोनीत पार्षद चरण सिंह जोगी, किरण बाला,

सुमित गहलावत, जसबीर छिक्कारा, रामजी रोहिल्ला, सुमित वर्मा,महावीर मनचंदा, कुलदीप

वत्स आदि लोग मौजूद रहे।