डुंडा के बैजकोट में आवासीय भवन आगजनी से जलकर राख

Share

जिला परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक डुंडा तहसील के बैजकोट गांव में धनपाल परमार के आवासीय भवन में आग लगी थी। जिसे ग्रामवासियों की मदद से दमकल कर्मियों की टीम ने बुझा दिया था। गनीमत रही इस आगजनी में ग्रामीणों ने परिवार के सभी सदस्यों को समय रहते घर से बाहर निकाल दिया, लेकिन घर में रखा सामान जल गया। घटना स्थल पर क्षेत्रीय पटवारी आग से हुऐ नुकसान का आकलन कर रहा है।