बैठक की अध्यक्षता बिहार के विकास आयुक्त डॉ एस. सिद्धार्थ ने की।
बैठक में यूनिसेफ बिहार की प्रमुख मार्गरेट ग्वाडा, योजना एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव के सेंथिल कुमार , सामाजिक कल्याण विभाग के सचिव, अन्य विभागों के सचिव, यूनिसेफ की टीम तथा योजना एवं विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक के दौरान राज्य में बच्चों एवं माताओं के समग्र विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, स्वच्छता, बाल संरक्षण एवं सामाजिक क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। यूनिसेफ और राज्य सरकार के बीच साझेदारी को और अधिक सुदृढ़ बनाने पर भी विस्तृत चर्चा हुई।