एफएसओ और सीडीपीओ परीक्षा हुए बीत गए दो साल, पर अब तक रिजल्ट जारी नहीं : बाबूलाल

Share

मरांडी ने मंगलवार को सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि इन परीक्षाओं को आयोजित हुए लगभग दो साल हो चुके हैं, लेकिन परिणाम अब तक जारी नहीं किए गए हैं। बाबूलाल ने कहा कि परीक्षार्थी लगातार परिणाम जारी करने की मांग कर रहे हैं, मगर ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार युवाओं को रोजगार देने के प्रति गंभीर नहीं है।

मरांडी ने आरोप लगाया कि झामुमो कोटे से जेपीएससी में शामिल सदस्यों मे नियुक्ति में धांधली की प्रवृति को बढ़ावा दिया है, जिसके कारण नियुक्ति प्रक्रिया में अनियमितताओं की आशंका बढ़ी है और आयोग की विश्वसनीयता भी प्रभावित हुई है। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह किया कि युवाओं के भविष्य की सौदेबाजी छोड़कर उक्त दोनों परीक्षाओं का रिजल्ट शीघ्र जारी कराएं।