झज्जर साइबर क्राइम प्रभारी निरीक्षक सोमबीर कुमार ने शनिवार को बताया कि झज्जर निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत में कहा था कि गत 16 जून को उसके मोबाइल पर टेलीग्राम के माध्यम से एक लिंक आया, जिसके बाद उसे एक ग्रुप में जोड़ दिया गया। ग्रुप के सदस्यों ने उसे अधिक लाभ कमाने का लालच दिया। शुरुआत में उसने 7,000 रुपये निवेश किए, जिसके बदले अगले ही दिन उसे 11,000 रुपये वापिस मिल गए।
इससे उसका भरोसा बढ़ा और उसने अलग-अलग खातों में कुल 2,27,000 रुपये से अधिक राशि जमा कर दी। लेकिन जब उसने पैसा निकालने की कोशिश की तो पैसे नहीं निकाल पाया। जिसके बाद उसे धोखाधड़ी का शक हुआ और उसने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना साइबर क्राइम झज्जर में प्राथमिक मामला दर्ज किया गया।
दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए मुख्य सिपाही संजय कुमार की पुलिस टीम ने दो आरोपियों पंचकूला जिला के कालका की रेलवे कॉलोनी निवासी नमन और भिवानी जिला के सिवानी निवासी अंकुश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अंकुश के कब्जे से पाँच एटीएम कार्ड, तीन चेकबुक और तीन बैंक खाते की पासबुक बरामद की गईं। दोनों आरोपियों को झज्जर अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है। इस संबंध में निरीक्षक सोमबीर ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाने के प्रलोभन में न आएं।