01 मिनट 36 सेकंड का यह ट्रेलर कॉलेज लाइफ, युवा भावनाओं और एल्विश यादव की कमांडिंग स्क्रीन प्रेज़ेंस का मेल है। इसमें एल्विश एक कॉलेज स्टूडेंट के किरदार में नजर आते हैं, जो अपनी सीनियर अंतरा शुक्ला (अभिनेत्री मल्हार राठौड़) के प्यार में पड़ जाते हैं। ट्रेलर में कई हल्के-फुल्के रोमांटिक पल दिखते हैं, जिनके बीच एल्विश का सिग्नेचर एटिट्यूड भी साफ झलकता है, वही अंदाज़ जिसे उनके फैंस यूट्यूब पर देखते आए हैं। यही कारण है कि ट्रेलर रिलीज होते ही यह तेजी से वायरल हो गया। कॉलेज कैंपस की नोक-झोंक, नए रिश्तों की शुरुआत और ‘राव साहब’ वाली स्माइल तीनों ने मिलकर दर्शकों को बांधे रखा।
मेकर्स ने घोषणा की है कि ‘औकात के बाहर’ 3 दिसंबर को एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होगी। ट्रेलर ने जिस तरह का माहौल बनाया है, उससे साफ है कि सीरीज रिलीज के दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भारी ट्रैफिक देखने को मिल सकता है।