यातायात माह : बिधूना में चला विशेष अभियान, नौ बसें निरुद्ध, सात का चालान

Share

औरैया, 02 नवम्बर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिलेभर में अपराध पर नियंत्रण और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से यातायात माह नवंबर के तहत शनिवार की देर शाम को थाना बिधूना क्षेत्र में एक विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़क पर गलत तरीके से खड़ी बसों और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई।

अभियान का नेतृत्व एसडीएम बिधूना, क्षेत्राधिकारी बिधूना, एआरटीओ (प्रशासन/प्रवर्तन), प्रभारी निरीक्षक बिधूना तथा यातायात प्रभारी ने संयुक्त रूप से किया। टीम ने बिधूना क्षेत्र के प्रमुख मार्गों पर सघन चेकिंग की और नियमों का पालन न करने वाले बस चालकों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की।

अभियान के दौरान कुल 09 बसों को निरुद्ध किया गया तथा 07 बसों का चालान किया गया। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर ₹3,92,000 (तीन लाख बानवे हजार रुपये) का प्रशमन शुल्क निर्धारित किया गया, जिसे विधिक प्रक्रिया के अंतर्गत वसूला जाएगा।

अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना और गलत पार्किंग, ओवरलोडिंग तथा अवैध बस संचालन पर रोक लगाना है। इन कार्रवाइयों से जहां सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी, वहीं आम जनता को सुचारू यातायात का लाभ मिलेगा।

एसडीएम बिधूना ने कहा कि यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा और यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले किसी भी वाहन चालक को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने वाहन स्वामियों से अपील की कि वे सभी आवश्यक दस्तावेज साथ रखें और सड़क पर निर्धारित नियमों का पालन करें।