मुठभेड़ में तीन अभियुक्त गिरफ्तार, एक को गोली लगी

Share

अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देश पर चोरी हुए वाहनों की बरामदगी व चोरों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चल रहा है। इसी क्रम में थानाध्यक्ष नारखी राकेश कुमार गिरी पुलिस टीम के साथ सोमवार देर रात क्षेत्र में गश्त पर थे। तभी दाऊ दयाल स्टेडियम के पीछे झाड़ियों में कुछ चोरों द्वारा चोरी की मोटरसाइकिलों को छिपाने की सूचना मिली। थानाध्यक्ष ने पुलिस टीम के साथ छापेमार कार्यवाही की तो वहां मौजूद चोरों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जवाब में पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग की। जिसमें एक अभियुक्त पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसकी पहचान मुकेश उर्फ बाज पुत्र छोटेलाल निवासी पानीगाँव जशरथपुर थाना नारखी के रूप में हुई है। जबकि उसके अन्य 02 साथी सोनू यादव पुत्र कप्तान सिंह निवासी ग्राम जेवडा थाना मक्खनपुर व अजय नागर पुत्र ऊदल सिंह निवासी पानीगाँव थाना नारखी को मौके पर पकड़ लिया। मौके से चोरी की गयी 07 मोटर साइकिल बरामद हुई है।

एएसपी ने बताया कि घायल को उपचार के लिए पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल भेजा है। गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास है। अभियुक्तगण से बरामदगी के आधार पर थाना नारखी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।