हंसडीहा में एक ही रात में दो दुकान में चोरी की वारदात से हड़कंप

Share

वहीं लक्ष्मी फोटो स्टेट और स्टेशनरी दुकान का भी एस्बेस्टस तोड़कर करीब 25 हजार की नगदी और सामान लेकर चोर रफू चक्कर हो गए। घटना की जानकारी दुकानदारों को सोमवार की सुबह में हुई। दुकानदारों ने दुकान खोलने पर देखा कि दोनों दुकान की छत का एस्बेस्टस टूटा हुआ है। घटना की जानकारी पीड़ित दुकानदारों ने हंसडीहा पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस बल की टीम दोनों दुकान पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि खबर लिखे जाने तक पीड़ित दुकानदारों की ओर से थाने में आवेदन नहीं दिया गया था। एक ही रात दो दुकानों में चोरी की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि पहले पुलिस की गश्ती जीप हर रोज रात में गश्ती के लिए आती थी। कुछ दिनों से पुलिस की गाड़ी इस क्षेत्र में गश्ती के लिए नहीं आ रही है। इस वजह से चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है और वे आसानी से चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं।