पन्नाः फिर चमकी एक व्यक्ति की किस्मत, एक साथ मिले पांच हीरे

Share

जानकारी के अनुसार बृजेंद्र कुमार शर्मा निवासी सिरस्वाहा ने भरका उथली हीरा खदान मे हीरा खोदने का कार्य किया। जिसे एक साथ पांच हीरे मिले जिनकी बजारू अनुमानित कीमत 10 लाख बताई जा रही है। जिसे उसने हीरा कार्यालय मे जमा करा दिया है। हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि तीन उज्जवल किस्म के हीरे जिनका वजन 0.74 कैरेट, 2.29 कैरेट तथा 0.77 कैरेट है तथा ऑफ कलर के दो हीरे मिले हैं जिनका वजन 1.08 कैरेट एवं 0.91 कैरेट है। उपरोक्त पांचों हीरों का वजन 5.79 कैरेट है। जिन्हें आगामी नीलामी मे रखा जायेगा।