नैनीताल, 28 नवंबर । डीएसबी परिसर के राजनीतिक विज्ञान विभाग में संविधान दिवस पर अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य स्थायी अधिवक्ता चंद्रशेखर रावत ने संविधानिक मूल्यों, सामाजिक न्याय, समानता, राष्ट्रीय अखंडता तथा उत्तराखंड उच्च न्यायालय के महत्वपूर्ण निर्णयों का उल्लेख करते हुए कहा कि संविधान हमारी पहचान है और न्याय व्यवस्था का आधार भी।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. पंकज नेगी ने किया। परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा ने कहा कि संविधान को देश की जनता महान बनाती है। विभागाध्यक्ष प्रो. कल्पना अग्रहरि ने संविधान की महत्ता पर अपने विचार रखे। प्रो. ललित तिवारी ने संविधान की समकालीन प्रासंगिकता पर जोर दिया। कार्यक्रम में डॉ. हृदेश कुमार, डॉ. भूमिका, डॉ. रुचि सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से शामिल हुए।