थाना प्रभारी अभयसिंह के अनुसार ग्राम नाल्याखेड़ी निवासी 18 वर्षीय अरविंद उर्फ कान्हा पुत्र बद्रीलाल वर्मा ने कमरे में कुंदे से रस्सी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली,पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि घटना के दौरान नाबालिग के परिजन खेत पर गए थे, घर लौटने पर देखा तो कमरे में फांसी के फंदा पर वह लटका मिला। नाबालिग ने किन हालातों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया, इसका वास्तविक कारण पता नही लग सका। नाबालिग के शव को मर्चुरी रुम में रखा गया है, रविवार सुबह उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।