मप्रः ग्वालियर में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार मां-बेटे को मारी टक्कर, दोनों की मौके पर ही मौत

Share

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शहर के मोती झील क्षेत्र निवासी चमेली बघेल (45), पत्नी अतर सिंह बघेल अपने बेटे धर्मेंद्र बघेल (27) के साथ शुक्रवार दोपहर एक कार्यक्रम में शामिल होकर कैलारस (मुरैना) से लौट रही थीं। इसी दौरान निरावली पॉइंट के पासतेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही मां-बेटा बाइक सहित सड़क पर जा गिरे और सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। डंपर और उसके चालक की तलाश के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है।