छत डालते समय दुकान ढही: मलबे में दुकान मालिक समेत दो मजदूर दबे

Share

थानाधिकारी किशन यादव ने बताया कि थाना इलाके में स्थित पन्नी गरान मोहल्ले में एक दुकान का निर्माण कार्य चल रहा था। दुकान मालिक अत्ताउल्लाह मिर्जा (56) ने दुकान के क्षेत्रफल को बढ़ाने के लिए मजदूरों से दो इंच की झिरी खुदवा कर उसमें ही सरिए फंसा कर ऊपरी मंजिल पर भी निर्माण कार्य शुरु करवा दिया। दो इंच की झिरी पर ऊपरी मंजिल का लोड़ बढ़ने के कारण दुकान की छत भरभरा कर नीचे गिर गई।

पुलिस ने बताया कि अचानक हुए इस हादसे में दुकान के बाहर निर्माण कार्य कर रहे अन्य मजदूर मौके से फरार हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की सहायता से मलबे में दबे दो मजदूरों सहित दुकान मालिक अत्ताउल्लाह मिर्जा को बाहर निकाला और सवाई मानसिंह अस्पताल भिजवाया। जहां पर अत्ताउल्लाह मिर्जा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया । वहीं दो अन्य मजदूरों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी।

हादसे की जानकारी मिलने के बाद निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे । वहीं नगर निगम डीसी विजेंद्र ने बताया कि लापरवाहीं किस की रहीं इसकी जांच की जाएगी। उन्होने बताया कि वो 30 अक्टूबर को ही पदस्थापित हुए है।