मौसम विभाग के अनुसार, पिछले कुछ दिन से उत्तरी हवा आने से मध्य प्रदेश में तेज ठंड का दौर बना है। गुरुवार-शुक्रवार की रात प्रदेश के इकलौते हिल स्टेशन पचमढ़ी में पहली बार पारा 5.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। नर्मदापुरम में कोहरा छाया रहा। यहां विजिबिलिटी 500 से 1 हजार मीटर दर्ज की गई। भोपाल और इंदौर में पारा 10 डिग्री से नीचे बना हुआ है।
प्रदेश में रात में भोपाल में 9.6 डिग्री, इंदौर में 8.4 डिग्री, ग्वालियर में 12.8 डिग्री, उज्जैन में 11.5 डिग्री और जबलपुर में तापमान 11.1 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, छतरपुर के नौगांव में 8.5 डिग्री, खरगोन में 8.8 डिग्री, नरसिंहपुर में 9 डिग्री और खंडवा में 9.4 डिग्री, राजगढ़ में 8 डिग्री और उमरिया में 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बाकी शहरों में भी पारे में गिरावट देखने को मिली।
शुक्रवार को दिन में भी कई शहरों में पारे में गिरावट देखी गई। भोपाल में सर्द हवाएं चली। वहीं, धुंध का असर भी देखा गया। नर्मदापुरम, जबलपुर समेत कई शहरों में सुबह कोहरा छाया रहा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण यह ठंड पड़ रही है। हालांकि आने वाले दो-तीन दिन में विंड पैटर्न में बदलाव की संभावना है, जिससे हल्की राहत मिल सकती है। लेकिन दिसंबर आते ही एक बार फिर पारा और नीचे जाएगा और ठंड और भी तीखी हो जाएगी।