मासिक लोक अदालत में 36 मामलों का हुआ निष्‍पादन

Share

साथ ही बिजली संबंधित मामलों के निवारण के लिए स्पेशल लोक अदालत भी आयोजित की गई। मासिक लोक अदालत में न्यायालय में लंबित तथा प्री-लिटिगेशन से जुड़े सुलहनीय प्रकृति के विभिन्न प्रकार के मामलों के निस्तारण के लिए कुल तीन बेंचों का गठन किया गया। इनमें दीवानी और फौजदारी न्यायालय के सुलहनीय मामले, एनआई एक्ट के मामले एवं बिजली विवाद से जुड़े मामलों को प्रस्तुत किया गया।

मौके पर डालसा सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर ने बताया कि लोक अदालत में गठित पांच बेंचों के माध्यम से कुल 36 लंबित मामलों का निष्पादन किया गया। साथ ही इस दौरान 7 लाख 5 पांच हजार 876 रुपये की राशि का सेटलमेंट किया गया।

इस अवसर पर प्रथम बैंच में जिला जज प्रथम राकेश कुमार मिश्रा, जिला जज तृतीय प्राची मिश्रा एवं पैनल अधिवक्ता ममता सिंह उपस्थित रहीं। वहीं दूसरे बैंच में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अर्जुन साव, पैनल अधिवक्ता मुकुल कुमार पाठक और मदन मोहन राम शामिल रहे।

तीसरे बेंच में अस्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष केके सिंह, सदस्य मधु चंदा कुमारी रजक एवं रूबी कुमारी उपस्थित रहीं।