गंगा घाटों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता, पुलिस हर स्थिति से निपटने के लिए सतर्क: पुलिस कमिश्नर

Share

वाराणसी, 13 नवम्बर । दिल्ली विस्फोट के बाद उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी वाराणसी में भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों के साथ गंगाघाटों की सुरक्षा को लेकर अफसर सतर्क हैं। गुरूवार शाम पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने नमो घाट पहुंच कर वहां सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने घाट की सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी तंत्र का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस टीम को उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

पूर्व में गंगाघाट पर हुए आतंकी विस्फोट के बाद घाटों पर जनजीवन की सुरक्षा को लेकर पुलिस कमिश्नर ने घाट पर मौजूद लोगों से भी बातचीत की। और उनसे कहा कि यदि किसी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस कमिश्नर ने नमो घाट पर पुलिस चौकी व पर्यटन पुलिस बूथ की स्थापना का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि नमो घाट पर प्रत्येक दिन एक राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में पेट्रोलिंग होना चाहिए। साथ ही घाट पर आने जाने वाले लोगों की डीएफएमडी व एचएचएमडी से चेकिंग-फ्रिस्किंग की हिदायत दी।

सीपी ने कहा कि घाटों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता में है और पुलिस हर स्थिति से निपटने के लिए सतर्क है। इस दौरान उन्होंने एसीपी कोतवाली डॉ. अतुल अंजन त्रिपाठी और इंस्पेक्टर आदमपुर विमल मिश्रा को निर्देशित किया कि घाटों की सुरक्षा चाक-चौबंद रखें।