जिला एवं सत्र न्यायालय की सुरक्षा बढ़ी , एसपी ने मुआयना कर लिया जायजा

Share

उरई, 15 नवंबर । जिला एवं सत्र न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है। शुक्रवार को एक महिला द्वारा ब्लेड से हाथ की नस काटने की घटना से पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने आज शनिवार सुबह कोर्ट परिसर का निरीक्षण किया और सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को कड़े निर्देश दिए कि अब बिना मेटल डिटेक्टर जांच के किसी को भी कोर्ट परिसर में प्रवेश नहीं मिलेगा और हथियार लाने पर भी सख्त रोक लगा दी गई है।

एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के साथ ही सीजेएम अभिषेक खरे से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली । सुरक्षा इंतजाम को और कड़ा करने के निर्देश दिए। एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि कोर्ट की सुरक्षा में लापरवाही मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है ​कि पति से विवाद के कारण एक महिला ने कोर्ट में मेंटेनेंस का मुकदमा कर रखा है। महिला का कहना है कि उसे ससुराल वाले स्वीकार नहीं कर रहे हैं और वह मायके में रह रही है। इसलिए पति से हर्जाना लेने के लिए मुकदमा किया है । बेहद परेशान होने के बावजूद उसे न्याय नहीं मिल रहा है। ऐसे में मानसिक रूप से परेशान महिला ने शुक्रवार काे आहत होकर ब्लेड से अपने हाथ की नस काट ली थी । इस घटना से अफरातफरी मच गई और वकीलों ने इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल भेजा था।