नेक इरादे और लगन के दम पर जीवीएस इंटरनेशनल स्कूल दुबेटा के एक ही बैच के दो विद्यार्थियों
का वायुसेना में चयन हुआ है। स्कूल के चेयरमैन सोनू पंघाल व प्राचार्य डॉ. प्रदीप सूरा
ने शनिवार काे बताया कि छात्रा समित गांव स्याहड़वा और अंशुल दुबेटा के रहने वाले हैं। दोनों बच्चे
शुरु से ही होनहार रहे हैं। जीवन में कामयाबी हासिल करने के लिए अनुशासन और दृढ़ निश्चय
का होना बहुत जरुरी है और यह दोनों ही बातें इन दोनों विद्यार्थियों पर सही लागू होती
थी।
स्कूल चेयरमैन सोनू पंघाल के पिता कृष्ण कुमार ने समित को पगड़ी पहनाकर आशीर्वाद
दिया और शुभकामनाएं दी। विद्यालय में स्वागत करने के बाद समित ने बताया कि विद्यालय
की पढ़ाई मेरे लिए मील का पत्थर साबित हुई है। विद्यालय से जो सहयोग मुझे मिला है,
उसे वो जीवन भर याद रखेंगी, क्योंकि मेरी सफलता में विद्यालय के प्रत्येक अध्यापक का
महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद
रहे।