संगीता सिंह को यह सम्मान मिलने के बाद उनके अन्य साथियों में प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है। अन्य बीएलओ भी अब इस पुनरीक्षण कार्य में अधिक मेहनत और लगन से जुट गए हैं। कुछ बीएलओ ने कहा कि यदि प्रशासनिक अधिकारी उन पर अनुचित दबाव न डालें तो वे खुले दिमाग से और अधिक कुशलता से कार्य कर सकेंगे। इससे कार्य समय पर सफलतापूर्वक पूरा होगा। उप जिलाधिकारी मनीष चौधरी ने संगीता सिंह के कार्य की सराहना की और उन्हें बधाई दी। उन्होंने अन्य बीएलओ को भी संगीता का उदाहरण देते हुए प्रेरित किया। एसडीएम ने कहा कि इस कार्य में लगे सभी कर्मचारी मेहनत करें। उन्हें इसका फल अवश्य मिलेगा। शासन ने इस ड्यूटी के लिए एक हजार रुपये अतिरिक्त भत्ता देने का ऐलान किया है।