होडल से मथुरा रवाना हुई ‘सनातन एकता पदयात्रा’

Share

उत्तर प्रदेश की सीमा में यूपी पुलिस के एएसपी अनुज चौधरी ने पदयात्रा का स्वागत किया। राजधानी दिल्ली के पावन छतरपुर मंदिर परिसर से आरंभ हुई ‘सनातन एकता पदयात्रा’ ने लोगों मे भक्ति और राष्ट्र चेतना की लहर जागृत करते हुए सनातन संस्कृति को मजबूत करने का काम किया। पदयात्रा के दौरान महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सभी नागरिकों को सनातन संस्कृति अपनाने का संकल्प दिलाया।

बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की अगुवाई में निकाली जा रही ‘सनातन एकता पदयात्रा’ ने बुधवार रात्रि को होडल स्थित अनाज मंडी में ठहराव किया जहां पर भव्य धार्मिक भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में श्रद्धालुओं ने बढ़चढक़र भाग लेकर आनंद उठाया। इस अवसर पर दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा, उत्तर प्रदेश के मंत्री लक्ष्मी नारायण, पूर्व मंत्री एवं बरौली-उत्तर प्रदेश से विधायक जयवीर सिंह, होडल के विधायक हरेंद्र सिंह, पूर्व विधायक होडल जगदीश नायर, वरिष्ठ भाजपा नेता जगमोहन गोयल उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ व उनकी धर्मपत्नी अनु वशिष्ठ, प्रख्यात कवि एवं कथावाचक कुमार विश्वास, संत मौनी जी महाराज, संतों-महंतों व आम नागरिकों ने ‘सनातन एकता पदयात्रा’ का गर्मजोशी से भव्य स्वागत करते हुए बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का सानिध्य और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर नागरिक बड़ी संख्या में पदयात्रा का स्वागत करने को उत्सुक और लालायित नजर आए।