रूसी विज्ञान एवं सांस्कृतिक हाउस में आयाेजित एक कार्यक्रम में इएमइआरसीओएम के अग्निशमन विभाग के आंतरिक सेवा प्रमुख कर्नल सर्गेई स्मजगलिन ने बताया कि मंत्रालय हर समय देश की सेवा के लिए तैयार रहता है और इस समय भी वह आपातकालीन स्थितियाें से निपटने में पूर्णतः सक्षम हैं। हालांकि उन्हाेंने यूक्रेन के बाबत चल रहे किसी भी अभियान के बारे में बात करने से स्पष्टताैर पर इनकार किया।उनके साथ चिकित्साकर्मियाें का एक दल भी था जिसने भारतीय छात्राें काे आग लगने की स्थिति से उससे निपटने के उपायाें के बारे में जानकारी दी।