बीएचईएल उपनगरी में शुरू हुआ सड़क निर्माण अभियान

Share

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री संतोष कुमार गुप्ता ने कहा कि यह सड़क निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता मानकों के अनुरूप किया जा रहा है तथा कार्य को निर्धारित समय -सीमा के भीतर पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है ।

उन्होंने बताया कि सड़क के निर्माण में नवीनतम तकनीक का उपयोग किया जा रहा है, जिससे सड़क की दीर्घायु सुनिश्चित की जा सके । नगर प्रशासक एवं संपदा अधिकारी संजय पंवार ने कहा कि वर्तमान चरण में बीएचईएल उपनगरी में 09 किलो मीटर सड़कों का निर्माण किया जायेगा । उन्होंने बताया कि इस कार्य की गुणवत्ता जांच हेतु प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी, रुड़की का सहयोग लिया जाएगा।

नगर प्रशासन विभाग के इस प्रयास से क्षेत्र की कनेक्टिविटी और सुदृढ़ होगी तथा विकास कार्यों को गति मिलेगी । इस अवसर पर बीएचईएल के अनेक अधिकारी, कर्मचारी तथा उपनगरीवासी उपस्थित रहे ।