कार्यक्रम काे लेकर गुलजार उपवन प्रशिक्षण केन्द्र की प्रभारी बीके राधा बहन ने शनिवार काे बताया कि इस दौरान यूपी के समस्त जिलों की ब्रह्माकुमारीज केन्द्रों की प्रभारी, कर्नाटक तथा अन्य राज्यों से भी संस्थान से जुड़े लोग शामिल होंगे। उनके आगमन को लेकर तैयारियों जोरो से चल रही है। संस्थान के सदस्य इसे अंतिम रुप देने में लगे हुए है। रंग रोगन, साफ, सफाई तथा लोगों केा आमंत्रण देने का कार्य जोरो पर चल रहा है।
तीन एकड़ में बना है गुलजार उपवन प्रशिक्षण केन्द्र उन्हाेने बताया कि तकरीबन 3 एकड़ में बन रहे इस गुलजार उपवन में दो सौ लोगों के रहने की आवासीय व्यवस्था है। यह प्रदेश का एकमात्र केन्द्र है। जहाॅं से प्रादेशिक स्तर पर पर अभियानों चलाये जायेंगे। लाेगाे काे मेडिटेशन का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। यहां अलग अलग मेडिटेशन सेन्टर और सेमिनार हाॅल बने हैं। जिसमें अलग अलग स्तर की वर्कशाॅप आयोजित की जाएंगी। गुलजार उपवन के आडिटोरियम मे सभी को योग और राजयोग की अनुभूति करायी जायेगी।
राज्य स्तर पर चलेगा अभियानप्रभारी बीके राधा बहन ने बताया कि ब्रह्माकुमारीज संस्थान ने भारत सरकार के साथ नशामुक्ति, जैविक यौगिक खेती, जल संरक्षण, वरिष्ठ नागरिक सम्मान, सैनिक कल्याण के उन्नयन के लिए एक एमओयू किया गया है। जिससे ब्रह्माकुमारीज संस्थान तथा सम्बन्धित विभागों के सहयोग से अभियान चलाये जायेंगे तथा प्रादेशिक स्तर पर प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
राधा बहन ने बताया कि कार्यक्रम में प्रदेश के राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, ब्रह्माकुमारीज की संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके संतोष दीदी, अतिरिक्त महासचिव बीके डाॅ मृत्युंजय, गुलजार उपवन प्रशिक्षण केन्द्र की डाईरेक्टर बीके राधा दीदी समेत संस्थान के अन्तरराष्ट्रीय मुख्यालय माउण्ट आबू से भी बड़ी संख्या में संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी माैजूद रहेंगे।