कुमाऊँ विवि की प्रिंसी, प्रतिभा व सरिता ने राज्यस्तरीय हस्तशिल्प प्रतियोगिता में जीता तृतीय पुरस्कार

Share

राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर आयोजित इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय स्तर पर चयनित कुमाऊँ विश्वविद्यालय की प्रतिभागियों प्रिंसी वर्मा, प्रतिभा सिंह और सरिता बुधलाकोटी ने “स्नान चौकी”, “नव दुर्गा”, “खुदिया चौकी”, “लक्ष्मी” और “लक्ष्मी तारा चौकी” का ऐपण विधा से आकर्षक चित्रांकन प्रस्तुत किया, जिसे निर्णायक मंडल ने सराहते हुए तृतीय पुरस्कार प्रदान किया।

टीम को पुरस्कार के रूप में हिमाचल प्रदेश के केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. हरमोहिंदर सिंह द्वारा ट्रॉफी और

5001 की धनराशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।

टीम की इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत, कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल,डीएसबी परिसर की निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, समन्वयक प्रो. ललित तिवारी, प्रो. बीना पांडे, डॉ. रितेश साह, डॉ. रवि जोशी, डॉ. किरण तिवारी, डॉ. छवि आर्य और डॉ. रीना सिंह ने बधाई देते हुए इसे विश्वविद्यालय के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि बताया।