जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि जिले की दिहौली पुलिस ने रविवार को एक बडी कार्रवाई करते हुए 25 हजार रूपये के इनामी बदमाश भूपेन्द्र उर्फ भूपसिंह उर्फ भूपा को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इनामी बदमाश भूपेन्द्र उर्फ भूपा के मूवमेंट की सूचना मिली थी। इस सूचना पर दिहौली थाना पुलिस एवं डीएसटी टीम ने रेहनावाली माता मंदिर के पास बीहड में छापा मारकर इनामी बदमाश भूपेन्द्र उर्फ भूपसिह उर्फ भूपा निवासी भूतेश्वर मौहल्ला वार्ड नंबर 22 कस्बा राजाखेडा थाना राजाखेडा जिला धौलपुर को धर दबोचा। कार्रवाई के दौरान के दौरान इनामी बदमाश भूपेन्द्र उर्फ भूपा पुलिस से बचने के लिए पुलिया से नीचे कूद गया। जिससे उसके दाहिने पैर में चोट आई है तथा वह घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध देशी पौना 315 बोर तथा दो कारतूस भी जब्त किए हैं। एसपी ने बताया कि धौलपुर जिले के राजाखेडा क्षेत्र में जनवरी 2025 में अवैध चंबल रेता निकासी रोकथाम के दौरान पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से हमला किया था। इस हमले में पुलिस कांस्टेबल रामसहाय को गोली लगी थी। इस मामले में बदमाश भूपेन्द्र उर्फ भूपसिंह उर्फ भूपा करीब एक साल से वांछित चल रहा था। बदमाश भूपेन्द्र उर्फ भूपसिंह उर्फ भूपा पर आधा दर्जन संगीन प्रकृति के प्रकरण दर्ज हैं। इस संबंध में पुलिस ने दिहौली थाने पर आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर इनामी बदमाश से पूछताछ शुरू कर दी है।