मध्य प्रदेश के 70 वें स्थापना दिवस समारोह के दूसरे दिन रविवार की शाम भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में संस्कृति विभाग,विक्रमादित्य पीठ और अशासकीय कला संस्था के सैकड़ों कलाकारों ने शानदार अभिनय,बेजोड़ मंच सज्जा, परिधान, प्रकाश संयोजन से इतिहास के अध्याय को जीवंत रूप से प्रदर्शित कर दिखाया। इस महानाट्य मंचन में संजय मालवीय,नरेश शर्मा ,राजेश सिंह और अन्य कलाकारों ने निरंतर अभ्यास के फलस्वरूप सम्राट विक्रमादित्य के जीवन और शासन की बेमिसाल पेशकश से प्रभावित किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने समस्त कलाकार दल को बधाई दी।