टाटा मेमोरियल मुंबई से डॉ. सुमित गुजराल ने ब्लड के अंदर प्री कैंसर के डाइग्नोसस पर व्याख्यान दिया। टाटा मेमोरियल अस्पताल के डॉ. गौरव चटर्जी ने एनजीएस पर अपना उद़्बोधन दिया। इसके अलावा एम्स दिल्ली से डॉ. अनुभव नरवाल टयूमर्स तो पीजीआई चंड़ीगढ़ के डॉ. प्रवीण शर्मा ने नॉन-नियोप्लास्टिक हेमटोलॉजिकल डिसऑर्डर के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।
एम्स राजकोट के डॉ. तरंग पटेल ने बायोप्सी से जुड़े एडवांसमेंट के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी। सभी प्रतिभागियों ने रूटिन में आने वाले लैब चैलेंज पर कई सवाल-जवाब पूछे।
कार्यक्रम में डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के पैथोलॉजी विभाग एचओडी व एडिशनल प्रिंसिपल डॉ. योगीराज जोशी, पूर्व एचओडी डॉ. आनंद राज कल्ला, प्रोफेसर डॉ. किशोर खत्री, डॉ. ओमवीरसिंह व डॉ. कंचन राठौड़ मुख्य आयोजनकर्ता रहे।