पानीपत: घर में तोड़फोड़ व मारपीट करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share

आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया उसने गांव में अपना रौब जमाने के लिए उक्त वारदात को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि आरोपी मंजीत का पहले भी आपराधिक रिकार्ड रहा है। आरोपी के खिलाफ हत्या, डकैती, चोरी, चोरी का प्रयास, लड़ाई झगड़े, आर्म्स एक्ट व एससी एसटी एक्ट इत्यादी वारदातो के 11 मामले दर्ज है। आरोपी उक्त मामलों में बेल पर जेल से बाहर आया हुआ था।

आठ मरला चौकी में बिंझौल गांव निवासी सुरेश पुत्र महेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 18 नवंबर को घर के बाहर गली में खड़ा था। इसी दौरान गांव निवासी मंजीत वहा आकर उसको गोली गलौच करने लगा। मंजीत ने ईट उठाकर घर की खिड़की पर फैक कर मारी। खिड़की की शीशे तोड़ दिए। उसने विरोध जताया तो आरोपी ने उसकी कालर पकड़ कर मारपीट की। वह छुड़ाकर घर के अंदर जाने लगा तो आरोपी ने रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की और जांन से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। थाना मॉडल टाउन में सुरेश की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ शुरू कर दी थी।