सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित ने बताया कि थाना पुराना औद्योगिक में कच्चा कैंप निवासी आनंद सेठी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि एक अक्टूबर की रात अज्ञात चोर घर में रखी अलमारी से 15 लाख रूपए कैश, सोने की एक चेन, एक अंगूठी, चांदी के सिक्के, सैमसंग व एप्पल के तीन मोबाइल फोन चोरी कर ले गए। थाना पुराना औद्योगिक में आनंद सेठी की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ शुरू कर दी थी।
प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित ने बताया कि पुलिस टीम ने विभिन्न पहलूओं पर कार्य करते हुए आरोपियों की पहचान करने व पकड़ने के लिए अपने सभी सोर्स एक्टिव कर कर दिए थे।
पुलिस टीम ने शुक्रवार रात मिली सूचना पर सिवाह बस अड्डे के पास से गुरूनानक पूरा कच्चा कैंप कॉलोनी निवासी पिता-पुत्र को काबू किया। पूछताछ में दोनों ने चोरी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों से खुलासा हुआ वह गुरूनानक पूरा कच्चा कैंप में आनंद सेठी के दूसरे मकान में किराये पर रहते है। आरोपी आदित्य का आनंद सेठी के घर पर आना जाना है। आरोपी पिता प्रवीन पर लाखों रूपए का कर्जा था। उसने कर्जा उतारने के लिए बेटे आदित्य को मकान मालिक आंनद सेठी के घर में चोरी करने के लिए कहा।
आदित्य ने एक अक्तूबर की रात घर में घूसकर चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया। प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित ने बताया कि आरोपी आदित्य ने पूछताछ में पुलिस को बताया उसने चोरी नगदी में से ज्यादार पैसे ऑनलाइन जुआ, सट्टा खेलने व घूमने फिरने में खर्च कर दिए। कुछ कर्ज उतार दिया। मोबाइल फोन व चांदी के सिक्के नहर में फैक दिए। पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र के कब्जे से चोरी की राशि में बचे 80 हजार रूपए, सोने की चेन व अंगूठी बरामद कर शनिवार को पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।