पानीपत में नशीले व प्रतिबंधित इंजेक्शन का सप्लायर गिरफ्तार

Share

पूछताछ में आरोपी दीपक ने पुलिस को बताया कि उसका गोहाना में मेडिकल स्टोर है। हरकेश उसके पास स्टोर पर करीब 2 साल से काम कर रहा है। शार्टकट तरीके से पैसे कमाने के लिए वह यूपी व दिल्ली से नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन कम कीमत पर लाकर हरकेश को कमीशन पर बेचने के लिए देता था।

पुलिस ने आरोपी दीपक को सोमवार को न्यायालय में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने बीते दिनों गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर कैथ गांव के अड्डे पर दो आरोपियों सोनीपत के बुटाना गांव निवासी हरकेश व देवेंद्र को 460 नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन पेंटाजोसिन लैक्टेट के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी हरकेश ने पुलिस को बताया था वह गोहाना में दीपक मेडिकल स्टोर पर काम करता है। स्टोर संचालक दीपक नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन बेचने का भी अवैध काम करता है। वह स्टोर संचालक से प्रतिबंधित इंजेक्शन लेकर कमीशन पर बेच देता है। कुछ दिन पहले उसने अपने साथी आरोपी देवेंद्र को प्रतिबंधित इंजेक्शन बेचने के बारे में बताया। इसके बाद दोनों साथ मिलकर कमीशन पर नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन बेचने लगे।