फरीदाबाद, 8 नवंबर । बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा शनिवार को फरीदाबाद पहुंची। सात नवंबर को दिल्ली से शुरू हुई यात्रा अरावली के मांगर कट से फरीदाबाद में प्रवेश किया। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा आरंभ की गई यह पदयात्रा छतरपुर स्थित कात्यायनी शक्ति पीठ से प्रारंभ होकर वृंदावन के श्री बांके बिहारी मंदिर तक पहुंचेगी। पदयात्रा के दौरान आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि यह सुखद है कि देशभर से लोग इसमें शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्र एकजुट हो रहा है, हिंदू जाग रहा है और सडक़ पर आ रहा है। भारत जागेगा, जातिवाद से मुक्त होगा और राष्ट्रवाद की विचारधारा प्रबल होगी। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हम जातियों का अहंकार खत्म करना चाहते हैं। सभी को एक ही धागे में पिरोना चाहते हैं। शहर में परिक्रमा करती हुई यात्रा का जगह-जगह भाजपा नेताओं, गुरुओं और सामाजिक संस्थाओं के लोगो ने जोरदार स्वागत किया। दोपहर बाद यात्रा दशहरा ग्राउंड की ओर प्रस्ताव करते हुए वहां पहुंची, जहां भव्य तरीके से बागेश्वर धाम प्रमुख का स्वागत किया गया। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में केंद्रीय विद्युत एवं आवासन मंत्री मनोहर लाल भी पदयात्रा में पहुंचे, इस दौरान उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री से बातचीत की। मनोहर लाल ने धीरेंद्र शास्त्री का पदयात्रा की शुरुआत करने पर सराहना करते हुए उनका फरीदाबाद आगमन पर स्वागत किया। कार्यक्रम में एनआईटी के विधायक सतीश फागना, बडख़ल से भाजपा विधायक धनेश अदलखा तथा भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं पाली क्रेशर जोन के प्रधान धर्मवीर भड़ाना भी पहुंचे।